Top 100+ Bewafa (Dard) Shayari in hindi
दोस्तो इस पोस्ट में आपके लोए 100+ बेवफा स्टेटस और शायरी शेयर कर रहा हु उम्मीद है कि आपको पसंद आएंगे
इस पोस्ट में आपको कुछ इस प्रकार की शायरी मिलेंगी
sad bewafa shayari
,Bewafa shayari for lover
,hindi bewafa shayari
bewafa whatsapp status
bewafa sanam status
,bewafa dard shayari
,bewafa hindi shayari
,
1). मेरा प्यार सच्चा था इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है तो अब यादों में मत आना !!
2) इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमे,
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा !!
3) . ऐ दिल सो जा अब तेरी शायरी पढ़ने वाली,
किसी और शायर की गजल बन गयी है !!
4) . फरेबी भी हूँ, ज़िद्दी भी हूँ और पत्थर दिल भी हूँ,
मासूमियत खो दी है मैंने वफ़ा करते-करते !!
5) . उन पंछियों को कैद में रखना आदत नहीं हमारी,
जो हमारे दिल के पिंजरे में रहकर गैरो के साथ उड़ने का शौक रखते हो !!
6). सुना है नफरत की दुकान खोल रहे हो,
थोडी मोहब्बत भी रख लेना दिखावे के लिये !!
7) . बड़ी दूर चले आए थे तेरे झूठे वादों को सच्चा मान,
मोहब्बत के पंखों से दिखाउंगा अब तुझे मैं नफरत की उड़ान !!
8) . मोहब्बत सच्ची हो और सनम बेवफा ना हो, यारों !
कहानी कुछ अधूरी-सी लगती है !!
9). मैंने हीरे की तरह उसको तराशा तो बहोत,
मगर वो जात की पत्थर थी और पत्थर ही रही !!
10) तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
वरना इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता !!
11). मेरे दील की हालत भी मेरे वतन जैसी है,
जीसको दी हुकुमत उसी ने बर्बाद किया !!
12). अजीब लड़की थी वो,
जिन्दगी बदलकर खुद भी बदल गयी !!
13). आजा की अब लाश तेरी गलियों से गुज़र रही है,
देखो मरने के बाद भी हमने रास्ता नही बदला !!
14). कुछ नहीं चाहिए था हमे तुमसे,
एक रिश्ता भी निभा नहीं पाये तुम !!
15). चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके,
अगर वो मेरा होके बिछडता तो कयामत होती !!
16) . हमें पता था की तुम्हारी मोहब्बत के जाम में ज़हर है,
लेकिन पिलाने में प्यार इतना था की हम ठुकरा ना सके !!
17) . बेवफा लोगो को हम से बेहतर कौन जानेगा,
हम तो वो दीवाने है, जिन्हे किसी की नफरत से भी प्यार था !!
18) . बेशक तू बदल ले अपनी मोहब्बत लेकिन ये याद रखना,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नहीं समझ सकता !!
bewafa hindi shayari
19) . मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतों से भी अच्छी रही नफरत उसकी !!
20 ) .मेरी मौत की खबर उसे ना देना मेरे दोस्तो,
घबराहट होती है की कहीं पागल ना हो जाये वो इस खुशी में !!
21) . क्यों वफा ढूंढते हो बेगानों की बस्ती में,
वो देखो बेवफा जा रही है कितनी मस्ती में !!
22) . तन्हाइयों का दिल में एक काफिला हुआ,
तेरे मेरे दरम्यान जब ये फांसला हुआ !!
23) . दुश्मन सामने आने से भी डरते थे,
और वो पगली दिल से खेल के चली गई !!
24). मोहब्बत तो पूरी हो गई,
चलो अब ज़ख़्म गिनते है !!
25) .इश्क लफ्ज़ ही अधूरा सा है,
बेवफा पूरा सा है !!
26) . ये सोचकर मैने उस से दवा नही मांगी,
की दर्द दिया जिसने वो दवा क्यूं देगा !!
27). उसका प्यार भी क्या कमाल का था,
धोखा भी खुद देती है और इलज़ाम भी खुद ही लगाती है !!
28) . हमने उतार दिये है तेरी मोहब्बत के सभी क़र्ज,
अब हिसाब तेरे दिये हुये जख्मो का होगा !!
29) . यूँ मत तड़पा Online दिखा के,
अब छोड़ ही दिया है तो Block भी कर दे !!
30) . परिन्दों की फ़ितरत से आए थे वो मेरे दिल में,
ज़रा पंख निकल आए तो आशियाना छोड दिया !!
31). मै खुश हूँ की उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हूँ,
वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगो से है !!
32) . मै खुश हूँ की उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हूँ,
वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगो से है !!
33) . सब्र रखो बहूत जल्द ही महसूस होगा तुम्हे,
मेरा होना क्या था और मेरा ना होना क्या है !!
sad bewafa shayari
34) . मजा चख लेने दो उसे गैरों की मोहब्बत का भी,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो औरों का क्या होगा !!
35) . खाए है लाखों धोखे, एक और सह लेंगे,
तू ले जा अपनी डोली, हम अपने जनाजे को बारात कह लेंगे !!
36). उनकी दुनिया में हम जैसे हजारो है,
हम ही पागल है जो उसे पाकर मगरूर हो गए !!
37). बदनाम क्यों करते हो तुम इश्क़ को ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है तो इश्क़ का क्या कसूर !!
38). अब मायूस क्यूँ है उसकी बेवफाई से ए दोस्त,
तुम ही तो कहते थे की वो जुदा है सबसे !!
39) . मैं बोता रहा बन्जर ज़मीन पर इश्क के बीज,
और तेरा हर वादा सरकार का मुआवजा निकला !!
40) . गुमराह करते तो हम भी आरजू होते किसी की,
ख़ता यही हुई की दिल को खोल के रख दिया !!
41) . बहोत खुबसूरत होती है एक तरफ़ा मोहब्बत भी,
कम से कम कोई बेवफा तो नहीं कहलाता है !!
42) . दोस्तो ! किसी ने मेरा दिल तोड़ा है,
अब आप ही बताओ जान दुँ या जाने दुँ !!
43) . तेरे इश्क का सुरूर था जो खुद को बर्बाद किया,
वरना दुनिया मेरी भी दीवानी थी !!
44) . एक दूसरे से बिछड़ के हम कितने रंगीले हो गये,
मेरी आँखें लाल हो गयी और तेरे हाथ पीले हो गए !!
45) . गुजर गया वक्त जब हम तुम्हारे तलबगार थे,
अब जिंदगी बन जाओ तो भी हम कबूल नहीं करेंगे !!
46). हो सके तो दूर रहो मुझसे,
टूटा हुआ हूँ चुभ जाऊँगा !!
47). कल उसका फोन आया ओर बहुत अकड़ के बोली,
भूल जाना मुझे, मैंने भी कह दिया की कौन बोल रही हो तुम !!
48). अगर मोहब्बत नहीं थी तो बता दिया होता,
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी !!
49) . हर किसी की जिंदगी का एक ही मकसद है,
खुद भले हो बेवफा लेकिन तलाश वफा की है !!
50). कितने दर्दनाक थे वो मंज़र, जब हम बिछड़े थे,
उसने कहा था जीना भी नहीं और रोना भी नहीं !!
51,). एक बात कहू ए बेवफा बुरा तो नहीं मानोगी,
बड़ी ही मौज के दिन थे तेरी पहेचन से पहले !!
52). बेशक वो बेवफा है फिर भी उसकी यादें,
कभी कभी मेरे चहेरे पर मुस्कराहट ला देती है !!
53) . बेहद हदें पार कि थी हमने कभी किसी के लिए,
आज उन्ही ने सिखा दिया है हमें हद में रहना !!
54) . मैं फिर से कर लूंगा मोहब्बत तुमसे,
एक बात बताओ की इस बार वफ़ा कितने दिन तक करोगे !!
55). वो जिसे समझती थी ज़िन्दगी, मेरी धड्कनों का फरेब था,
मुझे मुस्कुराना सिखा के, वो मेरी रूह तक रुला गयी !!
56) . मेरे क़दमों में पूरी कायनात भी रख दी गई थी ए बेवफा,
हमने तब भी तुम्हारी यादों का सौदा नहीं किया !!
57). सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है !!
58) . हम से मोहब्बत का दिखावा ना किया कर,
हमे पता है तेरी मोहब्बत की डिगरी फरजी है !!
59). जाते रहे मंदिर-मस्जिद मांगने जिसकी खैर,
वो छोड़ चला हमें समज के कोई गैर !!
60) . मुकर जाने का कातिल ने निराला ढंग निकाला है,
हरेक से पूछता है की उसको किसने मार डाला है !!
61). जाते हुए उसने सिर्फ इतना कहा मुझसे,
अपनी ज़िंदगी जी लेना, वैसे प्यार अच्छा करते हो !!
62) . जा पगली जी ले अपनी जिन्दगी,
मैं मोहब्बत का राजा हूँ जो गद्दारों के मुह नहीं लगता !!
63). ए बेवफा कोई सुलह करा दे,
मुजे आज बड़ी तलब लगी है मुस्कुराने की !!
64). पिंजरे में क़ैद करो या हमारे पर काटो ए बेवफा,
हम तो तुम्हारे जाल में फसे हुए परिंदे की तरह है !!
65) . एक बार भूल से ही कहा होता की हम किसी और के भी है,
खुदा कसम हम तेरे साये से भी दूर रहते !!
66). किस हक़ से मांगू अपने हिस्से का वक्त तुमसे,
क्यूंकि ना ये मेरा है और ना ही तुम मेरे हो !!
67) . फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में,
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया !!
68) . सिर्फ तुम्हें चाहा और हद से ज्यादा चाहा,
बस यही वजह बनी जिन्दगी बरबाद करने की !!
bewafa sanam status
69) . लाश पता नहीं किस बदकिस्मत की थी,
मगर क़ातिल के पैरो के निशान बड़े हसीन थे !!
70) . उसने मुझसे पूछा की तुम्हारी सबसे बड़ी गलतफहमी क्या थी,
मैंने कहा की तुमसे वफ़ा की उम्मीद करना !!
71). तुम बेवफा होकर भी कितने अच्छे लगते हो,
रब जाने तुम में वफा होती तो क्या होता !!
72). ना जाने किस कालेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने,
की मुझसे किये सारे वादे फर्जी निकले !!
73) . मुद्दतें हो गयी है तुमसे वफ़ा करते हुए,
शर्म सी आती है अब तो तेरे लिए दुआ करते हुए !!
74) . दर्द उस खंजर से नहीं हुआ जो मेरी पीठ में लगा,
दर्द तब हुआ जब खंजर वाले हाथ को देखा !!
75). आजकल मंदिर में भी नहीं दिखती हो,
क्या खुदा भी बदल लिया है तूने !!
76) . इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के,
मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा !!
77). बेवफा भी नहीं कह सकते उस ज़ालिम को,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था !!
78) तेरी हजार गलतियाँ माफ़ है,
लेकिन बेवफाई एक भी नहीं !!
79) . कितने आसान लफ्जों मे कह गई मुझे,
सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन-सी जान ले ली तेरी !!
80). डूबी है मेरी उंगलिया खुद अपने लहू में,
ये कांच के टुकडो को उठाने की सजा है !!
81). क्या मिला उस बेवफा को हमसे नाता तोड़ कर,
आज खुद भी तनहा फिर रहा है हमको तनहा छोड़ कर !!
82). डालना अपने हाथों से कफन मेरी लाश पर,
की तेरे दिए जखमों के तोहफे कोई और ना देख ले !!
83). तुम मत करो रातों को जागने की कोशिश,
बेवफा हो तुमसे नहीं होगा !!
84) . चलो ये जिन्दगी भी अब तुम्हारे नाम करते है,
सूना है बेवफा की बेवफा से खूब बनती है !!
85). दूर गगन में उड़ कर भी लौट आते है,
परिंदे इंसान की तरह बेवफ़ा नहीं होते !!
86) . मुझे गम नहीं तेरी बेवफाई का,
मैं मायूस हूँ बस अपनी वफ़ा से !!
87) . जो लड़कियां प्यार में बेवफा निकलती है,
वो अक्सर अपने माँ बाप की वफादार होती है !!
88) .जब निकले मेरा जनाजा तो खिड़की से झांक लेना,
फूल तो बहुत महंगा पड़ेगा पत्थर तो मार देना !!
89). एक चेहरा पड़ा मिला आज रास्ते पर मुझे,
ज़रूर किरदार बदलते वक़्त उसीका गिरा होगा !!
90) . शर्त भी अजीब रख दी उस बेवफा ने मिलने की,
सूखे पत्तों पर चल कर आना और आवाज भी ना हो !!
91) . वो बेवफा अपनी ज़िंदगी में हुआ मशरूफ इतना,
वो किस-किस को भूल गया उसे यह भी याद नहीं !!
92) . कहीं तुम भी न बन जाना पन्ना किसी किताब का,
लोग बडे गौर से पढ़ते है किस्से बेवफाओं के !!
93) . कभी देखा है अंधे को किसीका हाथ पकड़कर चलते हुए,
इस कदर मैंने मोहब्बत में तुझ पर भरोसा किया था !!
94) . समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी !!
bewafa whatsapp status
95) . वफ़ा करनी भी सीखो इश्क़ की नगरी में ए दोस्त,
फ़क़त यूँ दिल लगाने से दिलों में घर नहीं बनते !!
96) . तुम्ही ने लगा दिया इल्जाम ए बेवफाई मुझ पर,
मेरे पास तो वफ़ा के गवाह भी सिर्फ तुम ही तो थे !!
97). जब किया हमने सवाल ए वफा तो वो मुस्करा के बोले,
हमने मोहब्बत ही कब की थी जो तुमसे वफा करते !!
98). किसी को इतना भी न चाहो की भुला न सको,
क्यूंकि ज़िंदगी, इन्सान और मोहब्बत तीनों बेवफा है !!
99). एक आरज़ू थी तेरे साथ जिंदगी गुजारने की,
पर तेरी तरह मेरी तो ख्वाहिशें भी बेवफा निकली !!
100) . बनाई थी झोपड़ी मैंने भी इश्क की,
तेरी बेवफाई की तेज बाढ़ ने उसे भी खंडन कर दिया !!
101). कैसे रखता मैं उस परिंदे को अपने दिल के पिंजरे में,
उस बेवफा का तो शौक ही था डालियाँ बदलने का !!
102) . ये कमबख्त दिल ही मेरा इश्क करने के काबिल नहीं,
वरना मुजसे दिल लगा कर कोइ बेवफा क्यों हो जाता !!
103). वो अक्सर कहता है मुझसे की बड़ी मज़बूरीयाँ है वक़्त की,
साफ लफ़्जो में वो खुद को कभी बेवफ़ा नहीं कहता !!
104). दिल रो रहा है मगर होंठ मुस्कुरा रहे है,
उस बेवफ़ा के प्यार को हम आज भी निभा रहे है !!
105). आओ तुम्हे बिठा लूं फिर से इस दिल में,
तू बेवफा है तो क्या हुआ, मेरी मोहब्बत भी तो है
तो दोस्तो ये थे कुछ बेवफा शायरी पसन्द आयी तो शेयर जरूर करे धन्यवाद
Top 100+ Bewafa (Dard) Shayari in hindi