Maa status in hindi
इस पोस्ट में आपके लिए हम शेयर कर रहे है best mother status in hindi
का कलेक्शन जिसमे आपके लिए माँ के लिए प्यार भरे स्टेटस व maa status hindi में share किये गए है so keep reading
Top maa status hindi me
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं,
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़—ए—माँ रहने दिया।
माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,
जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है,
किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।
“मेरी माँ”
बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता दोस्तो,
कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता।
मेरे चेहरे पे ममता की फ़रावानी चमकती है,
मैं बूढ़ा हो रहा हूँ फिर भी पेशानी चमकती है।
आँखों से माँगने लगे पानी वज़ू का हम,
काग़ज़ पे जब भी देख लिया माँ लिखा हुआ।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।
दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,
जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।
कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें । “हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना ।"
"माँ ! मैं सब कुछ भूल सकता हूँ… तुम्हे नहीं ।"
"हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है... मजा तो " माँ " से मांगे एक रूपये के सिक्के में था।"
"प्यार का दूसरा नाम माँ है !"
"मैं क्या लिखूँ ,, जिसकी कद्र जमाना करे...!! ये सोच आज "माँ" लिख दिया ...!! #love You #Maa !!!"
"क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा की धार करे.. वो घर ही मंदिर जैसा है जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे."
"माँ के हाथो में जादू है किस्मत सँवारने का फिर वो हाथ चाहे सिर पर फिरे या फिर गालो पर !!!"
"पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में ।। जितना झुकता हूँ , उतना ही ऊपर जाता हूँ !!"
"न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है. ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है.!!"
"माँ के पैर मेरा मंदिर :)"
"भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है, और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है !"
"वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा !"
"जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !"
"जब सिर्फ " हूँ " , "हां " करता था तू , तो- मै -तेरी हर बात समझ लेती थी... . . आज जब बड़ा हो गया तो कहता है, .."माँ तू कुछ नहीं समझती है""
"माँ की दुआओं मे जन्नत है माँ के आँचल मे स्वर्ग है जिसकी ऊँगली पकड़ तू चला तू आज इतना सक्षम हो गया कि तुझे आज वो बोझ लगी" !!"
"मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है .. ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है !!!"
"उनका कंधा खुदा ने ना जाने कितना मज़बूत बनाया है, हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने कभी उफ़ तक...करते !!"
"किसी ने व्रत रखा और किसी ने उपवास रखा, हमने वो पुण्य नहीं कमाये, बस माँ बाप को अपने पास रखा!!"
"नाम बहुत है, मतलब वही एक है. कोई "राम" बुलाता है, कोई "अल्लाह" तो कोई "माँ !!"
"बचपन में जब चलते-2 गिर जाता था तो माँ कहती थी चुप हो जा बेटा देख चींटी दब के मर गई अब मैं जब भी गिरता हु तो ज़मीर दबा नज़र आता है चींटी नहीं !!!"
Mother Status For WhatsApp in Hindi
जब भी कोई खतरा मेरी जान पर आता है
माँ का नाम ही जुबा पर आता है
बिना कुछ कहे वो सब कुछ कह लेती है
हमारी ख़ुशी के खातिर वह सब सह लेती है।
Happy Mothers Day Shayari in Hindi Fonts
हम रह सके बड़े-बड़े मकानों में खुलकर
माँ तो छोटे से कोने में भी रह लेती है
माँ को घर से निकाल
कितने भी बंगले बना लो
पर वो तो नरक होगा
माँ के साथ खंडहर में भी
रहोगे तो स्वर्ग आश्रम होगा
कितना अच्छा लगता है
जब माँ हाल पूछती है
फिर क्यों बुरा लगता है
जब माँ सवाल पूछती है।
Happy Mothers Day Whishes in Hindi
पल्लू में कुछ पैसे बांधकर
आज भी माँ रखती है
अपने बच्चों के लिए हाज़िर
अपनी जहाँ रखती है
खुद भूखी रहती मुझे
खाने को भरपूर देती है
मेरी मुस्कान जो उसके चेहरे
पर नूर देती है।
"मां जब भी दुआएं मेरे नाम करती है .... रास्ते की ठोकरें मुझे सलाम करती हैं !!!"
"बच्चे का स्कूल बस पर चढ़ना...किचेन से टिफ़िन लेकर बस की तरफ भागती माँ...इबादत इससे भी बड़ी होती है क्या !!"
"ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे ।"
Maa ki Mamta Par Shayari
"माता-पिता से प्रेम करते हैं तो पर्यावरण से भी कीजिये।"
"ईश्वर के बाद तुम ही पहली देवीय शक्ति हो माँ ! "
"मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता, क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।"
"माँ ! मैं भी तुम्हारे जैसा अच्छा और सच्चा बनूँगा ! मैं वादा करता हूँ !"
"ईश्वर का सबसे अनमोल तोहफा – मेरे मम्मी पापा :)"
"माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है।"
"भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।"
"सब कुछ मिल जाता है, लेकिन माँ नहीं मिलती ।"
"हर इंसान अपनी चाहत को चाहता है, पत्नी को प्यार करता है, लेकिन माँ को पूजता है !"
"जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच.. तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !"
"नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दांव पे लगा देते हैं।"
"हम कभी भी किसी को भी बेफकूफ बना सकते हैं, लेकिन माँ को ?…….हा हा हा ! कभी नहीं :)"
"माँ ! तुम्हारे आँचल में वक़्त भी ठहर जाता है !"
"माँ का दिल प्यार का ताना बाना है । नहीं… शायद वो प्यार का एक समंदर है…! नहीं… वो उससे भी कहीं बढ़कर है ! है ना ?"
2 Line Shayari on Maa in Hindi
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,
कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है।
कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे,
माँ ! कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी।
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गयी अपनी।
दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं,
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है।
"प्रेम से जो देती है वो बहन है, लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है, पूछ कर जो देता है वो पिता है, बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है।"
"माँ का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे बच्चों की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है !"
"वो सबसे अच्छा उपहार जो ईश्वर ने मुझे दिया है, मैं उसे 'माँ' कहता हूँ :)"
"माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे। वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !"
"एक अच्छी माँ हजारों अध्यापकों के बराबर है !"
"माँ के आँचल से अनमोल कुछ नहीं !"
"माँ बस बड़ी लड़कियां हैं, जो अपने बच्चों के लिए जीती हैं :)"
"माँ हमारी पहली टीचर होती है और दोस्त भी !"
"ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया !"
"कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं !"
"इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !"
"हमारा जन्मदिन हमारे जीवन का इकलौता दिन होगा, जिस दिन हमारे रोने पर भी हमारी माँ मुस्कुरायी होगी !"
"क्या आप कभी माँ से कहते हैं – “माँ ! कैसी हो ?” इतना सुनने से ही माँ को सब कुछ मिल जाता है.. है ना ?"
"संगीत और माँ से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता !"
"भगवान् सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माएं बनायीं !!"
"मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है !!"
"मातृत्व : सारा प्रेम वहीँ से आरम्भ और अंत होता है !!!"
"मुझे एक ऐसी माँ के साथ बड़े होने का मौका मिला जिसने मुझे खुद में यकीन करना सिखाया !!"
"यकीनन मेरी माँ मेरी चट्टान है ."
"मातृत्व …कठिन है ….और लाभप्रद भी !!"
"मेरी माँ मेरा ख़याल इस तरह से रखती थीं की मैं हमेशा आनंद में रहती थी !!"
"ज़िन्दगी उठने और माँ के चेहरे से प्यार करने के साथ शुरू हुई !!"
"इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है !!"
"एक महिला समान रूप से पत्नी और माँ के रूप में बलिदान करती है !!"
टिप्पणी पोस्ट करें
enter your comment